Wednesday, August 25, 2010

ATHEET

किसी ने पूछा मेरा अतीत,
ना हँसा ना रोया मेरा अतीत,
शायद खो गया है वह कहीं,
या फिर भुला दिया है मैने कही,
लेकिन फिर भी मेहसूस कर रही हू,
आस-पास और हर कहीं....
क्यों मै देखू उसे समुन्द्र के बीचो-बीच,
सूरज की डूबती किरणों में,
हर कहीं तो है वो- मेरा अतीत,
कैसे जा सकता मुझसे दूर,
कैसे कोई ऱेह पाए इसे जुदा,
क्योंकि आज जो है,
वह कल केवल अतीत,अतीत और अतीत......

1 comment:

  1. अतीत-Past.. only when I knew the meaning of अतीत was I able to appreciate it..

    ReplyDelete