एक प्रशन चिन्ह हैजिसका उत्तर भी...
हर एक के लिए विभिन्न है
हर कोई इसका मोहताज़ है
जो भी पहने इसका ताज है
ये वह चक्रव्यू है
जिसका कोई प्रिव्यू नहीं...
इस डोर का सिर्फ एक ही छोर है
जो हमें हमेशा नामंजूर है ....
मरना तो एक दिन जरूर है
क्योकि जीवन का यही दस्तूर है....
