Tuesday, March 2, 2010

MILAN



मिले  बिछड़े सुर और ताल,
उजागर हुआ संगीत नया,
मिले जो दो अक्षर पुराने,
प्रकाशित हुआ शब्द नया, 
हुआ जब नदियों का संगम, 
अविष्कार हुआ समुन्द्र का वहां,
मिला जो पानी बंजर जमीन को, 
लहरा उठे फसल उसमे,
मिले जो बिछड़े दोस्त आज, 
पिघल गया सूरज भी साथ. 

No comments:

Post a Comment