Thursday, December 30, 2010

अलविदा

हर साल एक ही हाल
कुछ पाया कुछ खोया हर एक साल

इस साल भी वही हाल
पर कुछ दोस्त पाए मजेदार


खुशी है चलो ये साल हुआ पूरा
दुःख है की कुछ सपना रहा अधूरा

छोड़ो अब ये रोना-धोना
अब कुछ नया है बोना
2010  में 1 को है जोड़ना

2010 मेरे अलविदा तुझे
2011 में पता नही और क्या सूझे मुझे....;)


नए वर्ष की ढेर सारी शुभकामनाये...
   

5 comments:

  1. he he......happy new year to u too UP

    ReplyDelete
  2. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  3. :)....so u r getting the updates:P...well a very happy new year 2 u as well..wish u all the best in advance for 2011

    ReplyDelete