Thursday, December 30, 2010

अलविदा

हर साल एक ही हाल
कुछ पाया कुछ खोया हर एक साल

इस साल भी वही हाल
पर कुछ दोस्त पाए मजेदार


खुशी है चलो ये साल हुआ पूरा
दुःख है की कुछ सपना रहा अधूरा

छोड़ो अब ये रोना-धोना
अब कुछ नया है बोना
2010  में 1 को है जोड़ना

2010 मेरे अलविदा तुझे
2011 में पता नही और क्या सूझे मुझे....;)


नए वर्ष की ढेर सारी शुभकामनाये...
   

Sunday, December 5, 2010

खुशी

खुशी तू कुछ ऐसी मेहरबान हुई मुझपे
लगा यू की मूदत के बाद है ज़िन्दगी मिली मुझे
छलक उठे आँखों से आंसू  खुशी के
जब मालूम हुआ की भगवान देता है छपड़ फाड़ के .... :)