Monday, July 22, 2013

      जब तुम्हे देखू 

जब तुम्हे देखू  , तो सोच में डूब जाऊ,
जब तुम्हे सोचू  , तो और खो जाऊ,
कभी मुस्कुराऊ , कभी सहम जाऊ,
कभी तुम्हारी हरकतों से भयभीत हो जाऊ

सपनो में भी चैन ना देते मुझे,
भुलाने की कोशिश में नाकाम करते मुझे।

चाहते क्या हो मुझसे,
अब बता भी जाओ…
ऐ ज़िन्दगी !!! मुझे
अब और ना तडपाओ।