चौबीस साल पहले की है ये बात,
9 नवम्बर 1986 की एक रात,
 |
HAPPY BIRTHDAY STEVE
|
हुआ जन्म एक लड़के का,
प्यारा,न्यारा और सब का दुलारा,
बड़ा होकर हुआ सब का रखवाला,
छोड़ा उसने केरल की गलियो को,
पकड़ा उसने सिंगापूर की सीडियो को,
चढ़ रहा है आज भी उन सीडियो को वो,
क्योकि सफलता इंतजार कर रही है उसी ओर,
अब और क्या लिखू आपके जन्मदिन पर,
खुदा करे सफलता चूमे आपको हर कदम पर,
जन्म दिन की ढेर सारी शुब कामनाये...:)