Wednesday, November 24, 2010

शादी

बचपन बीता जवानी से पहले
अपने आपको सँभालने से पहले
जवानी आ गई सवेरे-सवेरे
हाथों की लकीरे समझने से पहले
अब लो शादी हो रही चोव्बीस से पहले
मंजील को समझने से पहले...

लक्ष्य

लक्ष्य होता क्यों है?
हम क्या है ये बताने के लिए!
हम क्या है ये दिखाने के लिए!
या हम क्यों है ये समझाने के लिए
लक्ष्य का आखिर लक्ष्य क्या है?
ये मै समझाने की कोशिश में हूं
अगर मिले कोई उत्तर
तो करे संपर्क बेहिचक हो कर.........

Wednesday, November 10, 2010

उलझन है दिल में


एक पल मै रोई,एक पल मै सोयी,
ऐ ज़िन्दगी! मै तुझमे कुछ इस तरह हू खोई, 
उलझन है दिल में ऐ ज़िन्दगी तेरे लिए,
ये परीक्षा क्यों बनाया तुमने मेरे लिए,
होती तू हसीन और भी मेरे लिए,
अगर परिक्षाए ना होती ज़िन्दगी भर के लिए

Monday, November 8, 2010

Janamdin Mubarak

चौबीस साल पहले की है ये बात,
9 नवम्बर 1986 की एक रात,
HAPPY  BIRTHDAY STEVE


 
हुआ जन्म एक लड़के का,
प्यारा,न्यारा और सब का दुलारा,
बड़ा होकर हुआ सब का रखवाला,
छोड़ा उसने केरल की गलियो को,
पकड़ा उसने सिंगापूर की सीडियो को,
चढ़ रहा है आज भी उन सीडियो को वो,
क्योकि सफलता इंतजार कर रही है उसी ओर,
अब और क्या लिखू आपके जन्मदिन पर,
खुदा करे सफलता चूमे आपको हर कदम पर,

जन्म दिन की ढेर सारी शुब कामनाये...:)